
फ्लाई ऐश को डंप करने के लिए लग रही लाइन
कोरबा। सडक़ संपर्क को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए भारत सरकार के भुतल परिवहन मंत्रालय के द्वारा विभिन्न परियोजना पर काम किया जा रहा है। कोरबा जिले में भारतमाला परियोजना पर कामकाज जारी है। करतला में तौलीपाली के पास इस परियोजना के क्रॉसिंग के आसपास आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। लोग चाहते हैं कि समस्या से राहत देने के लिए जरूरी कोशिश।
कोरबा जिले के अंतर्गत करतला और कुदमुरा के बीच तौलीपाली में भारतमाला क्रॉसिंग है। कोरबा- रांची जाने वाला रास्ता यहां पर आकर कनेक्ट हो रहा है। हजारों करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट को महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया है और इससे लॉजिस्टिक कंपनियों समेत आम लोगों और ट्रांसपोर्टर को अलग-अलग स्तर पर लाभ होना है। निर्माण की प्रक्रिया में कई प्रकार के प्रयोग किया जा रहे हैं और इसके कारण भी परेशानी बढ़ी हुई है। बताया गया है कि टोलीपाली क्रॉसिंग के पास जो काम चल रहा है। वहां निचली सतह पर बिजली घरों से उत्सर्जित होने वाली फ्लाई ऐश को भरा जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में बड़े वाहनों के माध्यम से फ्लाई ऐश की आपूर्ति यहां पर हो रही है और ऐसे में क्रॉसिंग के दोनों तरफ फ्लाई ऐश वाले वाहनों की कतार लग जाने से सामान्य वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि 2 दिन पहले यहां पर रात्रि में लगभग 5 घंटे इसी कारण से जाम की स्थिति निर्मित हुई। ऐसे में गंतव्य को जाने वाले लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ा। लगभग हर दिन इस प्रकार की स्थिति यहां निर्मित हो रही है। ऐसे में विवाद पैदा हो रहा है और लोगों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने प्रशासन से मांग की है कि कामकाज को निर्बाध रूप से जारी रखने के साथ कुछ ऐसे उपाय किए जाएं जिससे कि सामान्य आवागमन पर इसका असर न पड़े और लोगों को मुश्किलों से बचाया जा सके। लोगों का यह भी कहना है कि बहुत सारे मामले हर सप्ताह जनदर्शन में जा रहे हैं और उस पर यथासंभव कार्यवाही हो रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा यह मामला एक दिन का नहीं है इसलिए प्राथमिकता के साथ इसका निपटारा करने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए।