
कोरबा। एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा बाम्हनपाठ, पोड़ी, भठोरा सहित आसपास के भूमि को अधिग्रहित किया गया था। इस दौरान स्किल डेव्लपमेंट के नाम पर भूविस्थापितों को 50-50 हजार रुपए दिए गए थे। भठोरा गांव को छोडक़र सभी गांव में कार्य शुरू कर दिया गया था। जबकि भठोरा में अभी काम शुरू हुआ है। अब यहां के भूविस्थापितों को साढ़े 4 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। जिसकी जानकारी होने पर भूविस्थापितों ने एक बैठक बुलाई और बैठक में निर्णय लिया गया कि साढ़े 4 लाख रुपए और भूविस्थापितों को भठोरा गांव के तर्ज पर दिया जाए। इस आशय की जानकारी देते हुए भामसं के प्रीतम राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अतिरिक्त साढ़े चार लाख रुपए के लिए एसईसीएल प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। अगर प्रबंधन नहीं मानती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वर्तमान में प्रबंधन को ग्रामीणों द्वारा पत्र लिखा गया है।