चांपा। स्थानीय लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल में विगत 9 नवंबर को फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान द्वारा सेमीनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों के अभिभावक सेमीनार में उपस्थित थे। सेमीनार का मुख्य बिन्दु था वर्तमान परिवेश में बच्चों का उचित मार्गदर्शन देना।
इस सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में फिजिक्स वाला संस्थान मुंबई से श्री कृष्णकांत एवं मो. अकबर उपस्थित थे। श्री कृष्णकांत ने अभिभावकों को बच्चों के लालन-पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वर्तमान के बच्चें में जिस प्रकार के बदलाव आ रहे है। जिसमें अनेक समस्याएं आ रही है। इसका निदान किस प्रकार करना है, अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिये। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजिता व्ही. के. ने इसे अत्यंत ही लाभकारी बताया।
लायंस क्लब एजूकेशनल सोसायटी के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल ने इस सेमीनार के आयोजन पर खुशी जाहिर की है एवं आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा, शिक्षक सतीश यादव एवं ओ. पी. पाण्डेय का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जया अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।