चर्चा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की नगर पालिका शिवपुर चर्चा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं भेदभाव पूर्ण कार्यशैली को लेकर 20 जुलाई को भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं चर्चा की जनता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे बौखलाहट में कांग्रेश जन उल जलूल बयान दे रहे हैं जब भाजपा की नगरपालिका में सरकार थी तब हमने भेदभाव किए बिना प्रत्येक वार्ड एवं गली मोहल्ले में जनता की अपेक्षा के अनुरूप मूलभूत कार्य कराया भाजपा के शासनकाल में जल आवर्धन योजना से घर घर में नल कनेक्शन ,भागीरथी नल जल योजना अंतर्गत निशुल्क नल कनेक्शन ,शहर में विद्युत पोल विस्तार किया गया, वार्ड नंबर 7 में गौरव पथ निर्माण, छठ घाट निर्माण, कई स्थानों में सामुदायिक भवन निर्माण, पुल निर्माण ,चर्चा में टावर चौक से विवेकानंद तक पाथवे कार्य ,कब्रिस्तान का बाउंड्री वॉल निर्माण, मुक्तिधाम में सेंड निर्माण, नवीन नगर पालिका भवन निर्माण, हायर सेकेंडरी कन्या शाला भवन निर्माण सहित अनगिनत जनहितकारी निर्माण कार्य किए गए थे।
कांग्रेसियों के द्वारा कहा जाता है कि डेढ़ वर्षो में उन्होंने 22 करोड़ का कार्य कराएं हैं वह बताएं कि कौन से कार्य उन्होंने जनता के मूलभूत आवश्यकताओं के लिए किया है अच्छे खासे मुख्य सडक़ पर रोड पर रोड बनाया गया जनता एवं शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया मुख्य सडक़ एवं वार्डों में करोड़ों रुपयों का गुणवत्ता विहीन पतला थिकनेस का पाइप और स्ट्रीट लाइट लगाना शासन के पैसों का दुरुपयोग है जब कि उस पैसे का उपयोग वार्डों में जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए करना उचित था बाजार में पौनी पसॉरी योजना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय भवन निर्माण , सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 7 में पुल निर्माण, मटन शॉप ,छठ घाट में बिना छड के बनाया जा रहा पुल इत्यादि कई कार्य गुणवत्ता विहीन हुए हैं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए जो जांच का विषय है पार्षद निधि के कार्यों में 30 से 35त्न तक कमीशन लेना कहां तक उचित है। पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े जी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना अशोभनीय है पूर्व मंत्री के यहां न तो गाय हैं नहीं भैंस है कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर एवं अन्य आधुनिक संसाधनों से कृषि कार्य किया जाता है भूपेंद्र यादव जी को जब पूर्व मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े जी मंत्री रहे तो आपको चर्चा कॉलरी के अंडरग्राउंड खदान से बाहर निकालकर ड्यूटी दिलाई थी यह नहीं भूलना चाहिए यह व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं निस्वार्थ कार्य है रही बात वार्ड नंबर 7 के पार्षद निधि चार लाख की वर्तमान पार्षद द्वारा आवेदन किया गया है कि वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या है पूरा वार्ड झोपड़ी का है एवं गलियां संकीर्ण है जहां टैंकर से आने जाने में असुविधा होती है इस हेतु अपने निधि से कुआं की साफ सफाई कर पंप लगाकर चबूतरा में टंकी के द्वारा पाइपलाइन से पानी सप्लाई कार्य कराया जाए जिसका कार्य अपूर्ण है व भुगतान नहीं हुआ है नगर पालिका शिवपुर चर्चा की जनता कांग्रेश के कार्यकाल में कितना भ्रष्टाचार गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है सब देख रही है आने वाले समय में इसका जवाब देने को आतुर है। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के नेता प्रतिपक्ष व मंडल अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने कहा कि पालिका के वार्डो में अधिकांश काम अधूरे पड़े हैं कांग्रेस जन झूठा आरोप लगाना बंद करें।