इंफाल, १8 सितम्बर।
मणिपुर में हिंसा की घटनाएं नहीं थम रही हैं। कुछ दिनों की शांति के बाद मंगलवार को जिरीबाम जिले में गोलीबारी की घटना घटी। पुलिस ने बताया कि जिरीबाम जिले के मोंगबंग मैतेई गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला किया। इस दौरान उग्रवादियों ने गांव में गोलीबारी की। गांव की सुरक्षा में तैनात स्वयंसेवकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम सात बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान उग्रवादियों ने गांव पर कई राउंड गोलीबारी की।