मणिपुर में गुरुवार को ​​​​​​फिर से हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने कुछ लोगों ने एक समुदाय पर हमला किया। इसी के बाद हिंसा भड़क उठी। इस बीच केंद्र ने हिंसा पर काबू पाने के लिए जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी कर रहे 2 हजार जवानों को मणिपुर में फिर से तैनात किया है।
ये खबर अहम क्यों है: मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मणिपुर में 6523 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 19 केस महिलाओं और बच्चों की हिंसा से जुड़े हैं। राज्य में हुई हिंसा के मामलों की जांच CBI के 53 अफसर कर रहे हैं। इनमें 29 महिलाएं शामिल हैं।