भोपाल। मध्य प्रदेश के में आज 6 सीटों पर पहले चरण को लेकर मतदान जारी है। प्रदेश की सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा सीटों पर सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग, युवा सहित फस्र्ट टाइम वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शहडोल स्थित सोहागपुर मतदान केंद्र क्रमांक-236 में बुजुर्ग मतदाताओं के आगमन पर उनका तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत, तो कहीं महिलाएं ढोल बजाकर वोट डालने पहुंची, सोहागपुर मतदान केंद्र क्रमांक-236 में वृद्धजन के आगमन पर उनका स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। शहडोल लोकसभा क्षेत्र के मानपुर विस में पिंक बूथ केन्द्र मलियागुडा क्र.- 271, 272, 273 में महिला मतदाता गाजे-बाजे व उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंचीं। वहीं बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पहले चरण में 1.13 करोड़ मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। उमरिया की ग्राम पंचायत पटेहरा के ग्राम कुठुलिया में भी मतदान रुका हुआ है। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया। यूनिवर्सिटी आफ लंदन में आर्किटेक्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर रहीं शहडोल की श्रद्धा वोट डालने के लिए भारत आई हैं। बालाघाट के वारासिवनी विधानसभा के ग्राम कायदी में बूथ क्रमांक 75 में बैलगाड़ी में बैठकर समूह की महिलाएं मतदान करने पहुंचीं। सीधी के मतदान केंद्र क्र.- 238 में नवदंपती जीवेंद्र सिंह चंदेल व प्रतिमा सिंह ने शादी के बाद मतदान कर कर्तव्य निभाया। आप भी अपना फर्ज निभाएं, मतदान जरूर करें लोकसभा एवं विधानसभा छिंदवाड़ा में सरपंच संजू गजभिये ने मतदान केंद्र रंगीनखापा में विवाह उपरांत मतदान किया गया।बालाघाट के मतदान केंद्र 235 में लगभग 10 वोट डलने के बाद मशीन खराब हो गई। इसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके कारण लगभग आधा घंटा से मतदान रुका है और मतदाता अपना मत डालने का इंतजार कर रहे हैं। बालाघाट के बूढ़ी क्षेत्र में नवविवाहिता डॉली शांडिल्य ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। डॉली शांडिल्य की बुधवार को शादी हुई थी। आज 19 अप्रैल को उनकी विदाई से पहले वह अपने मतदान केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।