मनाली 08 दिसम्बर। पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी-सिमसा में काष्ठकुणी शैली में बने संध्या रिजॉर्ट में शनिवार देर सायं भीषण आग लग गई। आग कमरा नंबर 301 में लगी। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। 46 कमरों के रिजॉर्ट के 34 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। रिजॉर्ट में आग लगने की सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन सहित दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग इतनी भयंकर थी कि आग ने होटल को चारों ओर से घेर लिया। ऐसे में दमकल विभाग को आग पर काबू पाना बेहद कठिन हुआ। देखते ही देखते आग ने चार मंजिला होटल के लगभग 46 कमरों को चपेट में ले लिया। आसपास धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था।