प्रयागराज। संगम नगरी में कुंभ 2025 की तैयारी से चल रही है। अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों की बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रगति की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंच गए। वह यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।इसके बाद वह सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे। फिर नगर निगम में स्वच्छता कार्यक्रमों की मानीटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। वहां से वह महाकुंभ की परियोजनाओं का निरीक्षण कर संगम पहुंचेंगे। वहां गंगा पूजन-आरती कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखेंगे। फिर किला स्थित अक्षयवट कारिडोर व हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। जिसके बाद परेड स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को बीमा का प्रमाण पत्र देंगे। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में 20 हजार स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को सुरक्षा किट वितरित की जाएगी।