
जांजगीर चंपा। जिले के लिंक रोड में स्थित मयंक होटल में उस वक्त हड़कंप मचा गया जब बंद कमरे में युवक की लाश मिली। होटल वालों ने फौरन इसकी सुचना थाना क्षेत्र में दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लिंक रोड में स्थित मयंक होटल के एक कमरे में युवक अभिजीत, उम्र 35 वर्ष की लाश मिली है। युवक महाराष्ट्र के पुणे का निवासी है। अभिजीत ने 24 अगस्त को होटल में कमरा बुक कराया था। दो दिनों तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल वालों को शक हुआ, और उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा। युवक बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद होटल वालों ने तुरंत पुलिस को सुचना दी। पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है। इस घटना की सुचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।