गोरखपुर। प्राइवेट बैंक के अधिकारी और उनकी पत्नी की प्रताडऩा से आजिज महिला कर्मचारी ने गोरखपुर में आत्महत्या कर ली। महिला के पिता की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने बैंककर्मी और उनकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के राजेंद्रनगर पूर्वी में रहने वाले कमलकांत चतुर्वेदी ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दिया।उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी श्वेता एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी। 10 साल पूर्व श्वेता की शादी रामजानकी नगर में रहने वाले बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात नितिन त्रिपाठी से की थी। दोनों की छह साल की एक बेटी भी है। तीन दिसंबर की शाम को अपने मकान में प्रथम तल स्थित कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर श्वेता लटक गई।