कोरबा। बांगो पुलिस ने कल राज्य शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किये जाने पर भंडारण के लिए अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसे नोटिस दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांगो थानांतर्गत ग्राम कोनकोना निवासी साधुराम मरकाम उम्र 45 पिता घासीराम मरकाम 7 सितंबर जन्माष्टमी को शुष्क दिवस होने के कारण अवैध रूप से अपने घर में भंडारण के लिए बिक्री करने के वास्ते महुआ शराब बना रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर बांगो थाने के कार्यवाहक प्रभारी कुंवरसाय पैकरा ने हमराह आरक्षक अनिल पोर्ते, अशोक खरे तथा विजेंद्र बिंझवार के साथ छापामार कार्रवाई करे हुए आरोपी को महुआ शराब बनाते तथा घर में अवैध रूप से बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया। बांगो पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के पास से 6 लीटर गेलन में भरा महुआ शराब तथा बिक्री रकम 250 रुपए जब्त कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को अवैध रूप से शराब बनाए जाने पर नोटिस थमाते हुए उसके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए न्यायालय पुलिस ने भेज दिया है।