भोपाल। महू तहसील में बना उपजेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि यहां की उपजेल में बंद एक कैदी Jail की लंबी दीवार कूदकर जेल से फरार हो गया है। इस घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कैदी को लेकर पुलिस तलाशी में जुट चुकी है। जानकारी के मुताबिक फरार हुआ कैदी केसरबर्डी निवासी भेरू सिंह का बीटा है, जिसका नाम गिरधारी है। यह कैदी बलात्कार के आरोप में महू की उपजेल में एक साल से बंद था।बताया जा रहा है कि जब गिरधारी फरार होने के लिए 14 फिट लंबी दीवार से कूदने की कोशिश कर रहा था इस दौरान जेल के एक कैदी ने ही उसकी मदद की, जिसके कारण भागने में उसको सफलता मिल गई।