रानीश्वर, २२ जुलाई [एजेंसी]।
थाना क्षेत्र के चाउलिया गांव में गुरुवार की दोपहर एक महिला ने अपने पांच साल के इकलौते बेटे अरूप माल को तालाब में फेंक दिया। शुक्रवार को पुलिस ने तालाब से बालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पति सुनील माल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर मां रेणुका माल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला ने पुलिस के सामने हत्या की बात तो स्वीकार की, लेकिन कारण पूछने पर चुप्पी साध ली। जिस कारण हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चल सका। पति सुनील माल की पहली पत्नी ने उसे छह साल पहले छोड़ दिया। इसके बाद सुनील ने बिलकांदी गांव की रेणुका माल से दूसरी शादी कर ली। दोनों से एक बेटा हुआ। पति ने बताया कि गुरुवार को वह काम से मसानजोर स्थित कैनरा बैंक जा रहा था। तभी बेटा भी दौड़ते आया और साथ चलने की जिद करने लगा। पत्नी के काफी प्रयास के बाद भी बेटा उससे अलग नहीं हुआ। काफी समझाने के बाद बेटा पत्नी के साथ घर चला गया। शाम को वापस आया तो बेटे को घर में नहीं देखने पर पत्नी से पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोली।शाम को गांव वालों के साथ बेटे की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव के लोगों ने बेटे के शव को पानी के ऊपर देखा तो सूचित किया।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी छोटन महतो भी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस जब पूछताछ के लिए घर गई तो वहां पर महिला नहीं मिली। लोगों से पता चला कि वह अपने मायके भाग गई है। बिलकांदी जाकर महिला को हिरासत में लिया। महिला ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही बेटे को तालाब में फेंका है। जब पुलिस ने कारण जानने का प्रयास किया तो चुप हो गई। पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है।
कुछ दिन से गलत व्यवहार कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पति के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।