जांजगीर-चांपा। मां मनका दाई मंदिर के दान पेटी एवं आभूषण चोरी करने वाले लंबे समय से फरार आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। मामला 15-16 मार्च का है।
इस संबंध में मली जानकारी के हनुमान राठौर निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 15-16 मार्च की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर के परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगंदी रकम लगभग 1 लाख रूपया एंव चांदी का लोटा एंव डालडा कर करधन को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर टीम व थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात
आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। पूर्व में विवेचना दौरान तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। चोरी हुए माल को पकडऩे के लिए बरगढ़ (उड़ीसा) रवाना हुए। पुलिस ने मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरंहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा), शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिगिड्डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा), मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा), कीर्ती पंचभया निवासी से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया था। आरोपी अंगद मीर्घा निवासी खमेसरा थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) जो घटना घटित कर फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना पर से पकड़ा गया।