माक्र्सवादी दिसानायके होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति, रानिल विक्रमसिंघे को मिली करारी हार

कोलंबो, २२ सितम्बर ।
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में माक्र्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को भारी बढ़ मिली है। अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति होंगे। दिसानायके को 49.8 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं समागी जन बालावेगया के नेता सजित प्रेमदासा को 25.8त्न वोट मिले हैं। मौजूदा राष्ट्रपति और यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे को 16.4त्न वोट मिले हैं। गोटबाया राजपक्ष के पद छोडऩे के बाद छह बार प्रधानमंत्री रहे रानिल विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था। चुनाव में कुल 75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी का नाम जनता विमुक्ति पेरेमुना है।
यह नेशनल पीपुल्स पावर गठबंधन का हिस्सा है। वहीं अनुरा कुमारा गठबंधन के उम्मीदवार हैं। अनुरा कुमार की पार्टी अर्थव्यवस्था में मजबूत राज्य हस्तक्षेप, कम टैक्स और अधिक बंद बाजार जैसी आर्थिक नीतियों का समर्थन करती है। 55 वर्षीय अनुरा कुमार दिसानायके की श्रीलंका में पहचान जोशीले भाषण देने वाले नेता के रूप में होती है।

RO No. 13467/10