
इंदौर, 04 दिसम्बर । चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं। सत्ता के इस सेमीफाइनल में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा ने यहां मध्य प्रदेश में सत्ता बनाए रखी, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंक दिया। छत्तीसगढ़ के नतीजों ने सभी राजनीतिक पंडितों को झूठा साबित कर दिया। अब तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने और नई सरकार के गठन की कवायद शुरू होगी। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘चार राज्यों में जनता का जनादेश आ गया है। तेलंगाना में अलग जनादेश है और बाकी तीन राज्यों में अलग। बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है। जनादेश का स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन हम हमेशा कहते हैं – लोगों के मन में संदेह है कि यह कैसे संभव हुआ। खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में। इसलिए हम कहते हैं कि अगर संदेह है, तो इसे दूर कर लें। एक चुनाव बैलेट पेपर पर हो। बस एक चुनाव और संदेह को दूर कर दें। विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा, देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आम चुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिंतित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।