शिवपुरी, 02 सितम्बर।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मीट की दुकान खोलने पर दो भाइयों को गोलियों से भून दिया गया। दरअसल, पिछोर थाना क्षेत्र के कस्बे में घावरी परिवारों में मीट की दुकान खोलने को लेकर बवाल मचा था। विवाद इतना बढ़ गया कि घर पर बैठै दो भाइयों को गोली मार दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक विजय घावरी (40 साल) व अजय घावरी (35 साल) कृषि उपज मंडी के बाहर कई सालों से मीट की दुकान का संचालन कर रहे थे।
हाल ही में वहां पर उन्हीं के समाज के शेरसिंह घावरी व उसके बेटों ने नई मीट की दुकान खोल ली। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। मामले को लेकर रविवार की देर शाम दुकान पर ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद अजय और विजय घर आ गए। इस दौरान रात करीब 8 बजे सागर, संतोष, अमर, मनीष, सौरभ घाबरी और उनके पिता शेर सिंह सहित 17 लोग हाथों में अवैध कट्टे लेकर अजय व विजय के घर पहुंच गए।