नईदिल्ली, १८ जुलाई [एजेंसी]।
मणिपुर में हिंसा पर अब तक काबू पाया नहीं जा सका है। ऐसे में मणिपुर के हालातों को लेकर ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है। उन्होंने मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का आग्रह किया है। एक वीडियो संदेश में ओलंपियन मीराबाई चानू ने कहा कि मणिपुर में जातीय संघर्ष के कारण कई खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविरों में भाग नहीं ले सके और बच्चों की पढ़ाई भी काफी हद तक प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई।
कई लोगों के घर जला दिए गए, मेरे पास मणिपुर में भी घर हैं। अब मैं राज्य में नहीं हूं, मैं अब अमेरिका में हूं और विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए खुद को तैयार कर रही हूं। भले ही मैं मणिपुर में नहीं हूं, लेकिन मैं हमेशा सोचती हूं कि यह संघर्ष कब खत्म होगा।बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भडक़ी जातीय हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में 3 मई को जातीय झड़पें भडक़ उठीं थी, जब मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आयोजित आदिवासी एकजुटता मार्च हिंसक हो गया था।उल्लेखनीय है कि मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की हिस्सेदारी करीब 53 फीसदी है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नागा और कुकी समेत आदिवासी आबादी 40 फीसदी है, जो ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।