नईदिल्ली, 0२ नवंबर ।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और इस मामले में सच बाहर आना चाहिए। बता दें कि जय अनंत देहाद्राई का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब आज महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हो सकती हैं। महुआ ने मांग की थी कि एथिक्स कमेटी 5 नवंबर के बाद उन्हें बुलाए लेकिन एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को टीएमसी सांसद को पेश होने का आदेश दिया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए अपने नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास से निकल गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और फिलहाल मामला संसद की एथिक्स कमेटी के सामने है। यह सही नहीं होगा कि मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी करूं। मेरी विनती है कि सच बाहर आना चाहिए और मैं इसके अलावा कुछ नहीं चाहता। देहाद्राई ने कहा यह कमेटी का अधिकार है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। ना तो मैं या कोई अन्य व्यक्ति यह नहीं बता सकता कि समिति को कैसे काम करना चाहिए। महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने संसद में अदाणी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महंगे उपहार लिए थे। हालांकि महुआ मोइत्रा ने आरोपों को खारिज कर दिया है लेकिन उन्होंने दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने संसदीय लॉग इन पासवर्ड साझा करने की बात स्वीकार की।