
कोरबा। भाजपा के द्वारा आज कोरबा जिले में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। पसान में यह परिवर्तन यात्रा प्रवेश करने बाद सभी विधान सभा क्षेत्रों में युवा मोर्चा कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा के सामने मोटर साइकिल रैली निकालते हुए चलेगें । कोरबा विधान सभा के जेलगांव क्षेत्र में परिवर्तन पहुंचने के बाद यहां पर से सुभाष राठौर, प्रीति स्वर्णकार, मुकुद कंवर, दिनेश सेन पिकू रंजन सिद्धात नारायण सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली निकालते हुए । घंटाघर चौक पहंचेगें । यहां पर रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। सभा में 10 हजार से अधिक भीड़ जुटाने को कहा गया है। इस कार्य में पूर्व विधायक लखन देवांगन, विकास महंतो जोगेश लांबा अशोक चावलानी डॉ राजीव सिंह सरजू अजय रमा मिरी सुमन सोनी वैशाली रत्न पारखी मनोरमा शर्मा तैयारी में लगे हुए है। इसके पहले कसनिया मोड़ से युवा मोर्चा की मोटर साइकिल रैली निक लेगी। यहां पर किशन केश्रवानी, विवेक मारकड़े ,अनुराग दुहलानी, शमजीत ङ्क्षसंह उत्तम रणधावा, जय गर्ग, को जिम्मेदारीदी गई है। कटघोरा में आयोजित आम सभा में सुरेश्वर राठौर, नरेश टंडन हरीश थरवानीय, अरूणीश तिवारी, राजू प्रजापति, सुनीता पाटले,सर्य प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र टंडन, मनीष मिश्रा, हनुमान पाण्डेय, लक्ष्मीकांत जगत को भीड़ जुटाने कहा गया है। रामपुर विधान सभा क्षेत्र में करतला में कल आम सभा आयोजित है। परिवर्तिन यात्रा सामने युवा मोर्चा के अजय कंवर, धनजंय चौहान, प्रकाश यादव के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकलेगी।
यहां पर विधायक ननकी राम कंवर टिकेश्वर राठिया आकाश सक्सेना, लक्ष्मी श्रीवास सुमीत वर्मा, कमलेश अंनत , फुल सिंह कंवर को जबाव दारी दी गई है।






















