कीव। पूर्वी यूक्रेन के शहर पोक्रोवस्क में दो रूसी मिसाइल हमलों से आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले में कम से कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं हमले में कई घायल हुए हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को ने एक साधारण आवासीय इमारत पर हमला किया है। इस बीच एक विशिष्ट सोवियत-युग की पांच मंजिला इमारत का फुटेज प्रकाशित किया है, जिसकी ऊपरी मंजिल नष्ट हो गई है। यूक्रेन ने इस संदर्भ में कहा कि बचाव अभियान जारी है। पोक्रोवस्क रूस के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 70 किलोमीटरऔर आने वाली पंक्ति से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम पर कहा, पांच लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दूसरे हमले में डोनेट्स्क क्षेत्र के एक उच्च पदस्थ आपातकालीन अधिकारी की मौत हो गई। बाद में उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। इनमें 19 पुलिस अधिकारी, पांच बचावकर्मी और एक बच्चा शामिल है। राष्ट्रपति ने कहा कि मलबा अभी भी साफ किया जा रहा है और खोज तथा बचाव अभियान जारी है। जेलेंस्की ने पहले इमारत से मलबा हटाते लोगों का एक वीडियो साझा करते हुए हमले में पीडि़तों की चेतावनी दी थी। इसमें नागरिकों को एक इमारत के बाहर फर्श पर पड़े लोगों और मलबे में ढकी एक साधारण कार की मदद करते हुए दिखाया गया है। फुटेज में एक दूसरी इमारत भी दिखाई दे रही है जो भारी क्षतिग्रस्त दिख रही है। डोनेट्स्क क्षेत्र के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि हमलों से दो निजी क्षेत्र की आवासीय इमारतें, एक होटल, खानपान प्रतिष्ठान, दुकानें और प्रशासनिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने “बार-बार हमलों के खतरे” की चेतावनी दी और निवासियों से आश्रय लेने का आग्रह किया। पोक्रोव्स्क की युद्ध-पूर्व आबादी लगभग 60,000 लोगों की थी।