यूपी के पांच जिलों में एनआईए का छापा नक्सली कनेक्शन को लेकर ली जा रही है तलाशी

लखनऊ, 0५ सितम्बर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तलाशी ले रही है। सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है। मंगलवार सुबह से ही इन जिलों में एनआईए की टीम पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

RO No. 13467/10