
जांजगीर चांपा । सारागांव थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज उर्फ मोनू थापा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सीधे आईजी से शिकायत होने के बाद एसपी व एसडीओपी भी हरकत में आए और तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके। गौरतलब है कि सारागांव थाने में पदस्थ आरक्षक मोनू थापा के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह अवैध रेत परिवहन कर्ताओं से हफ्ता वसूली करता था। इतना ही नहीं वह अपने मोबाइल के फोन पे से भी रंगदारी का पैसा वसूल करता था। इस संबंध में चांपा एसडीओपी यदुमणी सिदार ने स्वीकार की कि उक्त आरक्षक मोनू थापा की बहुत शिकायत है। वह रीडर का काम करते हुए थी फील्ड में ज्यादा सक्रिय रहता है। मामले की जांच जारी है। उसके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस खबर को लेकर लोगों ने एसपी के अलावा आईजी बिलासपुर को भी ट्विट कर दिया था। इसमें पुलिस की बदनामी होते देख आईजी ने तत्काल मामले में जांच टीम गठित कर संबंधित आरक्षक पर कार्रवाई की बात कही थी। एसपी विवेक शुक्ला ने मामले की जांच के लिए चांपा एसडीओपी यदुमणी सिदार को जांच अधिकारी बनाया था। एसडीओपी सिदार ने बुधवार को जांच शुरू की और शिकायकर्ताओं से बयान लेकर जांच रिपोर्ट आईजी व एसपी को देने की बात कही है।