कोरबा। रजक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी विश्राम निर्मलकर ने प्रवास के अंतर्गत गायत्री मंदिर में आयोजित बैठक में एक समाज एक संगठन को महत्व देते हुए समाज में एकुजुटता लाने के लिए कहा। बैठक में झेरिया, देशहा, कन्नौजिया, कांवरिया सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान मिलापराम कर्ष, ममादधि निर्मलकर, दिगंबर कर्ष, मोहन कर्ष, समारू बरेठ, संतोष कर्ष, गिरधारी बरेठ, प्रवीण रजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।