
कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व सेफ्टी कमेटी के सदस्यों ने सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रजगामार खदान का निरीक्षण करते हुए कोयला कामगारों को जागरूक किया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें हर समय सजग रहने के लिए कहा गया। सेफ्टी कमेटी में शामिल अशोक सिंह, धनंजय, दिनेश कुंभकार, गणेश प्रसाद, सुनील धीवर ने कहा कि कोयला कामगार खदान के भीतर में जाकर हमेशा होशियारी के साथ काम करें। मशीनों को हाथ लगाने से पहले आसपास नजर उठाकर देख लेना चाहिए। इसके पहले कल इन सदस्यों ने बल्गी खदान में जाकर कोयला कामगारों से मुलाकात की थी और उन्हें भी दिशा निर्देश दिए थे। लगातार सेफ्टी कमेटी के सदस्यों के द्वारा खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने सराईपाली, मानिकपुर व बल्गी खदान का निरीक्षण करने के बाद आज रजगामार खदान पहुंचे।