सक्ती। जिले में जगह जगह हो रहे राखड डंपिंग और इससे लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने बडा बयान दिया है। महंत ने कहा है कि राखड़ डंपिंग करने वाले अति कर रहे है। इन्हें सबक सिखाने के लिए जनता को जागरूक होकर दुस्साहस भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राखड गाडिय़ों को पंचर करें और जरूरत पडऩे पर नहीं मानने वाले चालकों की ज्यादा नहीं पर कुछ खातिरदारी जरूर करें। सक्ती में नगरीय प्रशासन व पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में राखड़ डंप करने की समस्या बढ़ गई है। यहां जो उद्योग चल रहे है, उससे निकलने वाले राखड़ को गड्ढों में भरने के लिए ठेकेदार को पैसा मिलता है।
किरारी जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षाकिरारी जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
जो गाडिय़ां राखड़ लेकर निकलती है, उन्हें भी चिन्हित स्थानों पर डालने के लिए निर्धारित किराया मिलता है। इसके बाद भी राखड़ अवैध रूप से जहा तहां डंप कर दिया जाता है। ना केवल खाली जमीन पर बल्कि किसानों के खेतों के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध रूप से राखड़ डाले जा रहे है। ऐसी स्थिति में अब जनता को जागरूक होना पड़ेगा।
जनता जागरूक होकर विरोध करे। इसके साथ कुछ दुस्साहस भी करना चाहिए। अवैध रूप से राखड़ डंप करने वाली गाडिय़ों के सभी टॉयरों को पंचर कर देना चाहिए। ट्रक चालकों की कुछ खातिरदारी होनी चाहिए। जनता विरोध करेगी, तब इस समस्या का समाधान निकलेगा।