
51 जोड़े सहित श्रद्धालु होंगे शामिल
कोरबा। श्री हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न हो रहा है। रामजानकी मंदिर में आज शाम इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ होगा। 51 जोड़ों सहित भक्तगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। पं. शिवराज शर्मा संगीतमय सुंदरकांठ पाठ की प्रस्तुति करेंगे। राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र सिंह लाला, मंटू सिंह, स्मित सिंह, कमलेश सिंह, कन्हैया सिंह, नगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी पं. कमलेश्वर उपाध्याय के देखरेख में सारे कार्यक्रम का आयोजन रामजानकी मंदिर में किया जा रहा है। इस अवसर पर शाम को भव्य पूजन, आरती एवं भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी समाज के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा आयोजित किया गया है।