अयोध्या। वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन पूजन के साथ भाजपा के केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चुनाव संयोजक डॉ. बांकेबिहारी मणि त्रिपाठी व प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने किया। सिविल लाइन स्थित पुरानी पार्टी कार्यालय को चुनाव कार्यालय बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव कार्यालय खोला गया है।सांसद लल्लू सिंह ने कहाकि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत प्राप्त करेगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरा बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहाकि शहर में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए मार्गों का चौड़ीकरण किया गया। छह रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया।अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जा रहा है। चुनाव प्रभारी डॉ बांकेबिहारी मणि त्रिपाठी ने कहाकि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह है। लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहाकि घर-घर संपर्क को और सघन किया जाए। इस अवसर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमलाशंकर पांडेय, अवधेश पांडेय बादल, मनमोहन जायसवाल, अरविंद सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, बालकृष्ण वैश्य, आकाशमणि त्रिपाठी, अनूप सिंह, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।