
मुंबई, 0४ नवंबर । महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के महाड एमआईडीसी में एक दवा निर्माता कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। ब्लू जेट हेल्थकेयर में भीषण विस्फोट हुआ। धमाके में चार लोगों की मौत हुई है। इन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम सबसे अंत में वहां पहुंची। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय कंपनी में मौजूद 11 लोगों का कुछ पता नहीं चला है।