रायपुर, २७ सितम्बर । रायपुर एयरपोर्ट में टैक्सी कंपनी के युवतियों ने गुंडागर्दी की। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वायरल वीडियो में टैक्सी कंपनी की युवतियां मारपीट करते नजर आ रही है।फिलहल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस मामले में बयान नहीं आया है। ट्रैवल्स कंपनी का नाम बहुत प्रचलित है। रायपुर एयरपोर्ट का ये मामला नया नहीं है। कई बार इससे पहले भी मारपीट करने का मामला सामने आ चुका है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि टैक्सी कंपनी और उनके कर्मचारियों द्वारा दुवर््वहार किया जाता है। जबरन यात्रा करने दबाव डालते है। मना करने पर मारपीट करने उतारू हो जाते है. इस वारदात से लगातार रायपुर एयरपोर्ट बदनाम हो गई है। देश के अन्य एयरपोर्ट में शांति का माहौल रहता है। लेकिन यहां अशांति फ़ैलाने में टैक्सी कंपनी बाज नहीं आ रहे है।