
जांजगीर-पामगढ़। राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद पीडीएस दुकान की जांच की गई। जिसमें ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाने के समय राशन वितरण नहीं करना व चावल, शक्कर, नमक में कमी पाई गई। जांच के बाद नोटिस जारी किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दो पीडीएस दुकान को पामगढ़ एसडीएम ने निलंबित करने की कार्रवाई की। लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम भिलौनी व मुलमुला पीडीएस दुकान में जाकर अफसरों ने जांच की। सरकारी राशन दुकान मुलमुला का संचालन सेवा सहकारी समिति द्वारा किया जा रहा है। दुकान की जांच 30 अगस्त को गई जिसमें जांच के दौरान दुकान में चावल 215 क्विंटल की कमी पाई, शक्कर 9 किलो व नमक 14 किमी निर्धारित मात्रा से ज्यादा पाया गया। जांच के समय संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की पंजी प्रस्तुत नहीं की गई। हितग्राहियों के अनुसार विक्रेता द्वारा ई-पॉश मशीन में पहले ही अंगूठा लगा दिया जाता है। उसी समय खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाता। संचालक एजेंसी व विक्रेता द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली
आदेश 2016 की कंडिका 11 (11) 12 (2), 15 तथा 5 (26) का उल्लंघन किया गया। जो दंडनीय अपराध है।
जांच के बाद खाद्य निरीक्षक पामगढ़ ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर संचालक एजेंसी मधुसूदन साहू प्रबंधक सेवा सहकारी मुलमुला का संचालन आदेश निलंबित करने का आदेश पामगढ़ एसडीएम व्हीदुर्रमान शाह के द्वारा जारी किया गया इसी प्रकार राशन दुकान भिलौनी का संचालन मत्स्य स्व सहायता समूह भिलौनी द्वारा किया जा रहा है। जांच के दौरान 237 क्विंटल, शंकर 2.49 विंवटल की कमी पाई गई। नमक निर्धारित मात्रा से ज्यादा पाया गया। आगामी माह के वितरण के लिए भंडारित खाद्यान्न का वितरण वर्तमान माह में किया जाता है। ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर तत्काल भुगतान नहीं किया जाता है। हितग्राहियों से दुव्र्यवहार किया जाता है। जांच के नोटिस जारी किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर मत्स्य स्व सहायता समूह भिलौनी का संचालन आदेश निलंबित किया गया। उक्त दुकान को आगामी आदेश तक ससहा में संलग्न किया गया है। वहीं मुलमुला पीडीएस दुकान को चंद्रसेनी महिला स्व सहायता समूह नंदेली में संलग्न किया गया है।























