
बिश्रामपुर। एनएच 43 पर बिश्रामपुर से अंबिकापुर के मध्य कई स्थानों पर सडक़ की जर्जर स्थिति से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसकी मरम्मत कराने की मांग की है। भाजयुमो नेता ने कहा कि हाईवे पर सिलफिली से अंबिकापुर के बीच सडक़ की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। जगह-जगह गढ्ढो की वजह से राहगीर सडक़ दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। खस्ताहाल हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों की चपेट में आकर लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके हाइवे पर मरीजों को मेडिकल कालेज अथवा अन्य हॉस्पिटल ले जाना जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उक्ताशय की लगातार शिकायतों के बावजूद जर्जर हाईवे के सुधार की पहल नही होने से सरकार की छवि पर सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में हाइवे का सुधार नही होने पर हमें जनहित में सडक़ पर आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा। वही हम इस आशय की शिकायत मुख्यमंत्री से कर कार्रवाई की मांग करेंगे। सडक़ की दुर्दशा और इस दुर्दशा से लोगो को हो रही परेशानी को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर जनहित में जर्जर हाईवे की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की है।














