![10](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/10-146.jpg)
कोरबा। काफी समय से कोरबा नगर की कई सडक़ों पर अवैध गाडिय़ों का कब्जा जारी रहा। इससे रास्ता संकीर्ण हो गया। आने जाने की समस्या बाधित हो गई। ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका निगम ने संयुक्त रूप से इस मामले को समझने के साथ कार्रवाई की और सडक़ों की घेराबंदी करने वाले ऐसे अनेक वाहनों को उठा लिया। इंस कारवाई से हडक़ंप मची हुई है।
ट्रैफिक पुलिस ने आईपीएस अधिकारी रविंद्र मीणा, डीएसपी डीके सिंह के निर्देशन में नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर, ईश्वरी लहरें , संतोष सिंह, नगर निगम की ओर से अविनाश जयसवाल , प्रिंस कुमार सिंह , विमल गोयल ने अपनी भूमिका निभाई। कोरबा शहर के विभिन्न मार्गो का निरीक्षण करने के साथ यहां पर पाया गया कि कई जगह सडक़ के किनारे अवैध रूप से अनुपयोगी वहां रख दिए गए हैं। इसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है। यह मामला संज्ञान में आने पर इस दिशा में उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त अनुसार समस्या ग्रस्त इलाकों में अभियान को संचालित करते हुए अवैधानिक रूप से पार्क की गई गाडिय़ों को उठाकर जपत किया गया। बताया गया कि ऐसे मामलों में पेनल्टी की जाएगी। कहां जाएगी शहरी क्षेत्र की सभी सडक़ों को सहज आवागमन के लायक बनाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, कदम उठाए जाएंगे।