नई दिल्‍ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है। शाम होते-होते भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा जमाया। उन्‍होंने कुल 22 शॉट लगाए और 211.1 स्कोर किया। वह तीसरे स्‍थान पर रहीं। इसके साथ ही रुबीना फ्रांसिस ने इतिहास रच दिया। वह पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा-शूटिंग एथलीट बन गईं।