कुसमुंडा। रेल प्रबंधन के द्वारा यहां के इमलीछापर रेलवे क्रॉसिंग गेट को आज सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते कुसमुंडा और अन्य दिशा की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई । इस दौरान लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इन सब परेशानियों के बीच पुलिस ने एक तरफ से रास्ता उपलब्ध कराने का काम किया और छोटे वाहनों के साथ आवाजाही करने वाले लोगों को राहत देने की कोशिश की। कुसमुंडा टीआई कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि इस तरह की समस्याएं पिछला कुछ दिनों से लगातार पेश आ रही है। इनका समाधान करने के लिए पुलिस को मशक्कत करने के लिए आगे आना पड़ रहा है। लोगों से जुड़े मसले को लेकर कानून व्यवस्था के साथ इस प्रकार के काम करने ही पड़ते हैं। खबर के अनुसार इमलीछप्पर रेलवे क्रॉसिंग पर कुछ तकनीकी फॉल्ट आए हैं जिनके कारण यहां की व्यवस्था को ऑपरेट करने में समस्या हो रही थी। प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद 8 घंटे तक इस रेलवे क्रॉसिंग गेट को बंद किया जाना सुनिश्चित किया गया। बताया गया कि शुक्रवार को शाम 5:00 बजे तक काम को पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद क्रॉसिंग गेट को खोलने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गेट के बंद होने से आवागमन पर असर पड़ा और दो दिशाओं में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। काफी समय से मांग की जा रही है कि समस्या को देखते हुए यहां पर ओवर ब्रिज तैयार किया जाए लेकिन इस तरफ विशेष ध्यान नहीं दिया गया है।

RO No. 13467/7