
कोरबा। 12 जून 2024 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष तपन चटर्जी के नेतृत्व में, तीनों मंडल के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार बिलासपुर, डी विजय कुमार रायपुर, इंदल दमाहे नागपुर मंडल, केंद्रीय पदाधिकारी दिलीप स्वैन, पीताम्बर लक्ष्मीनारायण, राजकुमार सांडे, एसकेएम पटनायक, रमेश पटनायक, बी. डी. प्रसाद, बी. आर. बोडलकर, शाखा सचिव डी. डी. महेश, राजेश सोनकर, बालकृष्ण बंगारी, राजेंद्र सिंह शामिल थे।
महाप्रबंधक बिलासपुर सुश्री नीनू इट्टेयरा से परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी के द्वारा महाप्रबंधक सुश्री नीनू इट्टेयरा का परिचय दिया गया। तत्पश्चात साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारीयो द्वारा महाप्रबंधक का शाल श्रीफल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक में सभी मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी का परिचय संपन्न हुआ, बैठक में एस ई सी आर के ज्वलंत मुद्दों पर पदाधिकारीयों ने अपनी बात रखी ,जिसमे स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली कर्मचारियों के सुविधा के संदर्भ में, रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं के संदर्भ में ,एल एच बी कोच में मार्ग रक्षण के दौरान होने वाली समस्याओं के संदर्भ में, मजदूर कांग्रेस में महिला शाखा खोलने के संदर्भ में, विद्युत (परिचालन) विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों का जबरन स्थानांतरण के संदर्भ में और भी अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बात की गई।