
सूरजपुर। चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के रेहण्ड (महुली) जंगल गुरु घासीदास नेशनल पार्क में इमारती पेड़ों की जमकर कटाई की जा रही है। इस जंगल से सिर्फ पेड़ उखाडऩे का वीडियो सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नेशनल पार्क परिक्षेत्र महुली रेहंड जंगल में एक्सीवेटर मशीन लगा कर सैकड़ों पेड़ों को उखाडऩे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में अब तक कोई जांच व कार्रवाई नहीं की गई। रेहण्ड जंगल से पेड़ों को उखाडऩे का वीडियो वायरल होने के मामले में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया के डीएफओ से फोन पर बात करने पर उन्होंने इस मामले में मौके पर टीम भेज कर जांच कराने की बात कही थी। तीन दिन बीतने के बाद भी विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।






















