
अंबाला, २६ अक्टूबर । देश भर में रोजगार मेले के तहत युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों में नौकरियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में अब 28 अक्टूबर को फिर से हजारों युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अंबाला में करीब 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने हैं, जिसके कार्यक्रम की जिम्मेदारी रेलवे को सौंपी गई है। रेल अधिकारी इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं और इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काफ्रेंसिंग से इस रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन के बाद युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। अंबाला छावनी के रेलवे स्टेडियम स्थित हाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज सहित कई नेता व अधिकारियों को न्यौता दिया गया है। कार्यक्रम में बीएएफस और सीआरपीएफ के भी नियुक्त पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले 1 लाख 22 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इसके तहत देश भर में पहले 71 हजार और बाद में 51 हजार युवाओं को नौकरियां दी गईं। अंबाला में भी रेलवे द्वारा एक बार रोजगार मेले के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है, जबकि दूसरी बार डॉक विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया था। मोदी के संबोधन के साथ शुरु होगा रोजगार मेला रेलवे द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए रेलवे द्वार व्यवस्थाएं पूरी की जा रहीं हैं। रेलवे स्टेडियम में कार्यक्रम होगा और वहीं पर बड़ी स्क्रीन के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों, जहां पर कार्यक्रम होने हैं, उनकी स्ट्रीमिंग भी लाइव की जाएगी। इस दौरान मोदी के संबोधन के प्रसारण में कोई खामी न आए इसके लिए विशेष नजर रखी जा रही है। यह सारा कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा, जबकि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह युवाओं को विभिन्न विभागों के नियुक्त पत्र सौंपेंगे। कुछ मंत्रालय में आंकड़ों में बदलाव हो रहा है जिन युवाओं को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं, उसके तहत लिस्ट तैयार की जा रही है। रेलवे, बीएसएफ, सीआरपीएफ में दो सौ युवाओं को नियुक्ति पर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन विभागों की लिस्टों में कुछ बदलाव आ रहा है, जिसके कारण आंकड़ों में फेरबदल भी करना पड़ रहा है।सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने कहा कि अंबाला छावनी के रेलवे स्टेडियम में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस में रेलवे, बीएसएफ और सीआरपीएफ में युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।


















