जयपुर। राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रक और एलपीजी गैस टैंकर की भिड़ंत हो हई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। तकरीबन 35 लोग झुलस हए। हादसा इतना भयंकर था कि पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया। एक घर भी आग की चपेट में आ गया। विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि यातायात नियमों का पालन न करना की वजह से ये हादसा हुआ है। भारत में सड़क सुरक्षा नेटवर्क की एक प्रमुख आवाज और पूर्व सदस्य जॉर्ज चेरियन ने कहा खराब यातायात प्रबंधन की वजह से यह दुर्घटना घटी। उन्होंने कहा कि ट्रैक जैसी बड़ी गाड़ियों को राजमार्ग पर यू टर्न लेने से रोकने के लिए नियम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाइवे, एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चले रही गाड़ियां को ब्रेक लगाकर रोकना कोई आसान काम नहीं है।