
कोरबा । कोरबा जिलान्तर्गत 05 सितम्बर को लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर गुरूजन सम्मान समारोह का आयोजन राम सागर (सहायक सेनानी 13 बटालियन मड़वारानी) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त समारोह में मोहम्मद महमूद मेमन (संकुल प्रभारी-सीएसी, बीरतराई) विशिष्ट अतिथि एवं पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल (चेयरमेन लायंस पब्लिक स्कूल ट्रस्ट) गेस्ट ऑफ ऑनर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल द्वारा की गयीसर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित मॉ सरस्वती के मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात् डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली की प्रतिमा पर दीपप्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, शिक्षकों का स्वागत किया और शिक्षक दिवस पर विस्तार से विद्यार्थियों बताया। मुख्य अतिथि रामसागर ने कहा कि शिक्षक ही है, जो हाड़मांस के लोथड़े को एक संपूर्ण इंसान बनाता है। आज इस बात का चिंतन होना चाहिए कि गुरू शिष्य के प्रति पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, वहीं शिष्य भी पूर्व की भांति गुरू का सम्मान करे। आज मैं इस विद्यालय परिसर में आकर धन्य हो गया और बच्चों का अनुशासन एवं गुरूजनों की कर्तव्य परायणता से अभिभूत हूं। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर, विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि गुरू (शिक्षक) का नाम सुनते ही हमारे जेहन में सम्मान का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है और वेद पुराणों में गुरू का स्थान भगवान से भी ऊंचा रखा गया है। हमें इस बात पर गर्व हो रहा है कि हम क्षेत्र के प्रतिभावान गुरूजनों का सम्मान कर रहे हैं। समाज को नई दिशा देना भी गुरूओं की बड़ी जिम्मेदारी होती है और वे अपने कर्तव्य परायण और जिम्मेदारी से बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाए, ताकि समाज में एक आदर्श स्थापित हो सके। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य दीपक जायसवाल ने सभी गुरूजनों, अतिथियों, उपस्थित नागरिकों एवं विद्यार्थियों का आभार जताया।