चरचा कॉलरी। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 हेतु बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेश प्रत्याशी पद हेतु नगर पालिका शिवपुर चर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव ने शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता के पास प्रत्याशी पद के दावेदारी हेतु फार्म जमा किया। इस दौरान विक्रांत सिंह भी उनके साथ थे विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए गए निशा दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक प्रत्याशी को ब्लॉक स्तर पर अपना फार्म जमा करना होता है चुनाव में जातिगत समीकरण का भी अपना महत्व होता है नगर पालिका शिवपुर चर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनी जो की यादव समाज से आती हैं बैकुंठपुर विधानसभा में यादव समाज के मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है जिसका फायदा श्रीमती लाल मुनि को मिल सकता है इसके अतिरिक्त पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनुसार इनके ससुर स्वर्गीय राम प्रवेश यादव कोयलांचल क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय सर्वमान्य श्रमिक नेता थे जिनकी जबरदस्त पकड़ पूरे बैकुंठपुर क्षेत्र मे थी स्वर्गीय रामप्रवेश यादव अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्गीय कोरिया कुमार के बेहद करीबी थे उन्हें सदैव ही कोरियर कुमार का आशीर्वाद मिलता रहता था सहज सरल छवि के स्वर्गीय रामप्रवेश यादव आज भी स्थानीय लोगों के दिलो-दिमाग में बसे हुए हैं उनके पुत्र भूपेंद्र यादव जो कि पूर्व में चर्चा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष थे साथ ही चर्चा कॉलरी के कर्मचारी भी हैं। इस वजह से कोयला श्रमिकों उनके परिजनों व स्थानीय नागरिकों के बीच सीधी पहुंच है हर जरूरतमंद के सुख-दुख में निरंतर भागीदारी करने व विकास कार्यों के माध्यम से चर्चा को नई दिशा व दशा देने में उनका अहम योगदान है श्रीमती लाल मुनी यादव ने नगर पालिका शिवपुर चर्चा की कमान संभालने के साथ ही अल्प समय में इतने ज्यादा काम कर दिखाएं जो विगत 15 वर्षों में नहीं हो सके मिलनसार ,सहज एवं सौम्य छवि की श्रीमती लाल मुनि यादव के पास क्षेत्र का कोई भी नागरिक अपनी समस्या का समाधान या सहयोग के लिए पहुंचता है तो उसे अपेक्षा से बढ़कर सहयोग मिलता है यही वजह है कि कम समय में लाल मुनी यादव की लोकप्रियता काफी बड़ी है वे क्षेत्र में विकास की पहचान बन गई है बैकुंठपुर विधानसभा में हर क्षेत्र में उनकी पकड़ है कोरिया जिले में सर्वाधिक विकसित क्षेत्र में नगर पालिका शिवपुर चर्चा का नाम आता है चरचा कालरी सहित कटकोना , पंडोपाड़ा, झिलमिली कलारी क्षेत्र के हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों नागरिकों का समर्थन इन्हें प्राप्त है कांग्रेस पार्टी के द्वारा इन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से निश्चित ही पक्ष विपक्ष दोनों का मत मिलेगा और कांग्रेस की सीट सुरक्षित होगी।