
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा कमर्शियल काम्प्लेक्स क्षेत्र में एक स्थान पर मालवाहक लावारिश स्थिति में खड़ा है। मौके पर जमकर गंदगी करने के साथ शराबखोरी की जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने इस बारे में सीएसईबी पुलिस को सूचना देने के साथ मामले में जब्ती सहित अन्य कार्रवाई करने की मांग की है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है।
टीपी नगर के प्लाट नं.-82 में रहने वाले अश्विन भूटानी ने चौकी प्रभारी को आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि उनके प्लाट नं. 82 में व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित है। इसके ठीक सामने ट्रक क्रमांक सीजी-12एजेड़-0646 लावारिस स्थिति में खड़ा है। इसे 4 महीने से अधिक का समय हो गया है। इसके कारण भूटानी को कामकाज में परेशानी हो रही है। पुलिस को जानकारी दी गई है कि मालवाहक के इस तरह खड़े होने से अराजक तत्वों को कई प्रकार से सहूलियत मिल रही है। उन्होंने मौके पर गंदगी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा रात्रि को यहां शराबखोरी भी की जा रही है। एक-दो मौके पर कुछ लोगों को पकडऩे के साथ नसीहत दी गई तो उन्होंने असभ्यता का परिचय दिया। इस प्रकार की घटनाओं से अप्रिय स्थिति निर्मित हो रही है और कभी भी अनहोनी की आशंका भी है। पुलिस से कहा गया है कि वाहन मालिक के नहीं मिलने पर पुलिस को संबंधित वाहन को जब्त करना चाहिए ताकि स्थानीय स्तर पर पेश आ रही समस्याओं से राहत मिल सके।
सडक़ पर भी कब्जा
इंदिरा स्टेडियम से सीएसईबी चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को कई लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहां पर उनके कबाडऩुमा वाहन काफी समय से खड़े हैं। इससे सडक़ सकरी हो गई है और कई प्रकार की परेशानियां भी सामने आ रही है। यही हाल 15 ब्लॉक, एसईसीएल कालोनी दुर्गा मंदिर क्षेत्र का भी है। वहां पर भी ऐसे कई नमूने अरसे से मौजूद हैं। ऐसा लगता है कि कबाडिय़ों की नजर पडऩे के बाद ही यह मामला निराकृत होगा।
































