कोरबा। 23 अक्टूबर से बरमपुर दांयी तट हसदेव नदी में मोबाइल से बात करते वक्त गिरकर डूबे युवक की लाश आज सुबह बलौदा थानांतर्गत पंतोरा चौकी के जर्वे हरदी नहर के साइफन में होने की मोबाइल से सर्वमंगला चौकी पुलिस को सूचना देने के बाद सूचक ने बाद में अपना फोन बंद कर लिया। जिसके कारण पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के बजाय पशोपेश में पड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बरमपुर निवासी युवक अजय कुमार धनुहार पिता मंगलराम धनुहार विगत 23 अक्टूबर से दोपहर बरमपुर दांयी तट हसदेव नहर में मोबाइल से बात करते वक्त अचानक पीछे की ओर पैर फिसल जाने से मोबाइल समेत नहर में जा गिरा। नहर में खेती-किसानी के लिए छोड़े गए दर्री डेम से तेज बहाव पानी के कारण युवक तेज धारा में फंस गया। जिसके कारण उस दिन हजार प्रयास करने के बाद भी सर्वमंगला पुलिस द्वारा लगाए गए गोताखोर उसकी तलाश नहीं कर सके। इसके अगले दिन 24 एवं 25 अक्टूबर को भी गोताखोरों द्वारा बरमपुर से लेकर कनकी एवं और आगे तक उसको ढूंढने का प्रयास किया गया, मगर कहीं नहीं उसके संबंध में कोई जानकारी मिली। इधर उक्त युवक की खोजबीन तत्काल किये जाने को लेकर बरमपुर वासियों ने सर्वमंगला नहर मार्ग में कल घंटे-दो घंटे के लिए चक्काजाम भी आक्रोशित होकर किया। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम स्थगित कर दिया। पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि आज सुबह पंतोरा पुलिस चौकी जिला जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जर्वे हरदी निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने हसदेव दांयी तट नहर में जर्वे के पास साइफन में उक्त युवक की लाश फंसी हुई है। उसके बाद उसने फोन रख दिया। यहां तक कि पुलिस आज दोपहर तक लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मगर उसके द्वारा फोन नहीं उठाए जाने से इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर सर्वमंगला पुलिस पशोपेश में पड़ी हुई है।