लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, पेजर्स में हुए धमाकों से 8 लोगों की मौत; ईरानी राजदूत समेत हजारों घायल

दुबई। लेबनान की राजधानी में हिजबुल्ला के सदस्यों के हजारों पेजर में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी समेत 2750 लोग घायल हो गए। घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी ने ये जानकारी दी है।वहीं बताया जा रहा है जिन पेजरों में विस्फोट हुआ है, उन्हें हिज्बुल्ला की ओर से लाया गया है। लेबनानी रेड क्रॉस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बड़े पैमाने पर पेजर विस्फोट के बाद पीड़ितों को निकालने में सहायता के लिए 50 और एम्बुलेंस, 300 आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन तैयार किए गए हैं।
जमीन पर दिखाई दिए खून के धब्बे
सोशल मीडिया लेबनानी और इजराइली मीडिया पर इस हादसे से संबंधित कई फोटो सामने आई हैं। फोटो में कई लोग घायल लोग जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं, जमीन पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं और कई लोग बेहोश हैं।

RO No. 13467/10