लखनऊ। कई दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बैठकें करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती बुधवार को लखनऊ में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। समीक्षा बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर जिलाध्यक्ष तक बुलाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में मायावती मई में चुनाव तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक नए सिरे से संगठन को खड़ा करने के दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगी।
बसपा प्रमुख बदलते राजनीतिक हालात पर भी पदाधिकारियों से चर्चा कर फीड बैक लेंगी।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने वाली बसपा पिछले विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही सीट जीतने में कामयाब रही थी। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 10 सीटें तब मिली थी जब सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी।चूंकि सपा से गठबंधन टूट चुका है इसलिए अब लोकसभा चुनाव में भाजपा-सपा से मुकाबले के लिए मायावती पदाधिकारियों से तैयारियों में पूरी तरह से जुटने का आह्वान करेंगी ताकि वर्ष 2014 जैसी स्थिति फिर न देखनी पड़े।