कम ब्याज पर लोन देने से उद्योग मजबूत होंगें : सावलानी
कोरबा। युवा व्यवसायी एवं रेल संघर्ष समिति के सदस्य अंकित सवालानी ने बताया बजट का का$फी प्रशंसनीय है जिसमें मध्यम वर्गीय को एक बड़ी राहत आयकर के स्लैब में वृद्धि कर दी गई है।
इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के कुछ पार्ट्स पर टैक्स न लगाने से राहत मिलेगी। कुछ दवाइयो को कर मुक्त किया गया है। रेलवे के लिए एक बड़े बजट की उम्मीद थी साथ ही छोटे शहरो को जोडऩे पे रेलवे का प्रयास अभी भी नहीं दिखा। बढ़ती इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के बाद भी पेट्रोल की $कीमतों में इज़ा$फा नहीं हुआ। इलेक्ट्रिक गाडिय़ो में सब्सिडी बड़ाई जानी चाहिए। पुराने मध्यमवर्गीय व्यवसायी को कम दर पर व्यवसाय बढ़ाने हेतु लोन की सुविधा अभी भी नहीं मिली व्यवसाय में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए लोन के रूप में व्यवसायी को कम ब्याज दर पर लोन देने से व्यवसाय बंद नहीं होंगे साथ ही रोज़गार बढऩे की उम्मीद है। सरकार द्वारा सभी प्रकार के व्यवसाइयो के लिए क्रेडिट परचेज कार्ड (ष्श्चष्) देना चाहिए जिससे व्यवसायी व्यवसाय हेतु खरीदी कार्ड द्वारा करेगा जिसके लिए उसे 60 दिन का समय बिना ब्याज मिलेगा राशि देने के लिए अति आवश्यक वस्तु जैसे दवाई, आवश्यक राशन, चश्मा, चपल, कपड़े बिना ब्रांड के इन सब पर कर 5प्रतिशत व कर मुक्त करना चाहिए।