
जांजगीर-चांपा। श्रीराम फायनेंस कंपनी में काम आरोपी करता था आरोपी नहीं कर उसने धोखाधड़ी की। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव पिता छत्तराम यादव उम्र 23 साल निवासी यादव चौक रमन नगर जांजगीर का रहने वाला है। प्रार्थिया ट्रेक्टर का लोन किस्त पटाने के नाम से लाखो रूपया लेकर घोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर में फिल्ड आफिसर के रूप में काम करता था। श्रीमती अच्छेमति साहू निवासी मडवा थाना जांजगीर द्वारा फायनेंस सुविधा लेकर ट्रेक्टर वाहन खरीदी की गई थी। जिसको श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर शाखा से फायनेंस कराए थे। जिसका लोन की किस्त के वसुली हेतु श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर के फील्ड आफिसर राहुल यादव द्वारा किस्त के पैसे लेने प्रार्थिया के घर आया करता था। आरोपी राहुल यादव ने प्रार्थिया के घर जाकर माह फरवरी 2023 में 1 लाख 56 हजार रुपए बकाया पटाने पर लोन क्लोज की बात कहते हुए उससे 90 हजार रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद आरोपी राहूल यादव उसके घर आया और कम्पनी का क्लोज रिपोर्ट दिखाते हुए 1 लाख 58 हजार रूपया पटाने की बात कही। वहीं शेष रकम 20 फरवरी 2023 के पहले पटा देना कहते हुए दो-दो हजार के तीन किस्त में 6 हजार रूपया तथा 14 फरवरी को 57 हजार रुपए और 17 फरवरी को 3 हजार रुपए लोन का रकम आरोपी राहुल यादव को दिया था। जिस पर रकम पूरा देने के बाद आरोपी द्वारा पावती और लोन क्लोजर लेटर 6 फरवरी को दिया और लोन क्लोज होने की बात कही। इसके साथ ही कंपनी का एनओ.सी. 1 माह में डाक के माध्यम से आने का झांसा दिया। लोन का रकम लेकर बैंक में जमा न कर स्वंय लेकर तथा फर्जी लोन क्लोजर रिपोर्ट श्री राम फायनेंस का सील लगा हुआ बनाकर धोखाधडी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।