कोरबा। पर्यावरण को बचाने के वन विभाग की एक महत्वकंक्षी योजना सामाजिक समरसता के साथ साथ धार्मिक आस्था तथा एक लघु पर्यटन ओषधि फलदार तथा ऑक्सिजोंन के रूप में तहसील और जि़ला स्तर पर पौधों को विकसित कर आकार देने के उद्देश्य से कृष्ण कुंज को बनाया गया है इ।
सी क्रम में बिलासपुर वनमंडल के कोटा उप वनमंडल अन्तर्गत कोटा परिक्षेत्र के ऐतिहासिक मेला स्थल कोटसागर में एक एकड़ में कृष्ण कुंज तैयार किया गया है जहां दुर्लभ प्रजाति के पोधे लगाकर एक आदर्श उद्यान का रूप विभाग द्वारा दिया गया है भव्य प्रवेश द्वार चारों और सुरक्षित फेंसिंग कर श्री कृष्ण भगवान की मोहक मूर्ति स्थापित की गई है एसडीओ निश्चल शुक्ला ने बताया कि यहां कदंब पीपल बरगद आँवला गंगाइमली शहतूत अमरूद चंदन बनारसी बेर आम जामुन सहित अन्य पोधे लगाये गये इसका उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को जोडऩा है वन विभाग का यह कार्य निश्चित रूप से उल्लेखनीय है इस वर्ष इन कुंज में जन्माष्टमी में रोशनी से सजावट भी की गई है।

RO No. 13467/7