दीपका//कोरबा। छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन ने एसईसीएल दीपका खदान को तेरह (13) दिवस के भीतर बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था आंदोलन करने से पूर्व ही एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने केसीसी, पीआरटीपीएल, श्रीराम गोधरा के साथ त्रिपक्षीय बैठक आयोजित दीपका प्रबंधन के द्वारा दीपका के सभागार में कराया गया वहीं बैठक में जय अम्बे कंपनी के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए जिसको लेकर छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान और आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम करने वाले ड्राइवर हेल्पर मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल मुंशी नाराजगी जाहिर की प्रबंधन की ओर से उनको नोटिस जारी कर उनके अधिकारी को 5 नवंबर को आने को कहां गया है ।छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान जानकारी दिया कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन वादा तो किया है कि पांच नवंबर तक आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम करने वाले ठेका श्रमिकों के पांच बिंदुओं के मांगों को पूरा कर लिया जाएगा ऐसा प्रबंधन के द्वारा आश्वस्त किया गया है चौहान ने आगे कहा कि आंदोलन की नोटिस जारी होने के बाद ही जब आंदोलन एकदम से नजदीक आ जाता है उसके बाद प्रबंधन आनन-फानन में बैठक आयोजित कर आंदोलन को टालने की कोशिश करता है लेकिन पांच नवंबर तक आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेका श्रमिकों के पांच बिंदुओं के मांगों पर उनके अनुरूप मांग पूरी नहीं होगी पांच नवंबर के बाद संपूर्ण दीपका खदान को बंद किया जाएगा ।